Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Dec, 2024 06:20 PM
पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर किसी को नशा तस्करी से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वे पुलिस से तुरंत संपर्क करें। इसके लिए पुलिस का संपर्क नंबर 9541951100 है।
जम्मू ( तनवीर ): जम्मू जिले की पुलिस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के नाम राहुल सिंह जामवाल और शगुन चंदेल उर्फ तन्नू जामवाल हैं, जो दोनों पति-पत्नी हैं और रामा चन्नी के निवासी हैं। पुलिस ने इन्हें चन्नी हिम्मत क्षेत्र में गश्त के दौरान गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 28 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है। इस ऑपरेशन को चन्नी हिम्मत पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर शारिक भट, एसडीपीओ सिटी ईस्ट श्री शीजान भट (जेकेपीएस), और एसपी साउथ श्री अजय शर्मा (जेकेपीएस) की देखरेख में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: J&K में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिरा
इस गिरफ्तारी के बाद, एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/22 के तहत एफआईआर संख्या 171/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन तस्करों के आगे और पीछे किस-किस से संबंध हैं।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: J&K में मुफ्त बिजली को लेकर CM Omar का बड़ा बयान, खबर में पढ़ें क्या बोले...
पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर किसी को नशा तस्करी से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वे पुलिस से तुरंत संपर्क करें। इसके लिए पुलिस का संपर्क नंबर 9541951100 है। यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस के दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करती है और नागरिकों को इसके खिलाफ जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here