Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Dec, 2024 12:57 PM
जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के दौरान सेलफोन और टैबलेट समेत कई डिजिटल डिवाइस बरामद किए हैं।
जम्मू -कश्मीर ( मीर आफताब) : जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) विंग द्वारा चलाया जा रहे छापेमारी अभियान के तहत आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच के लिए कई जगहों पर रेड की जा रही है। जिसके चलते CIK की टीमें अनंतनाग के मट्टन स्थित जिला जेल में पहुंची हैं जहां परिसर के अंदर तकनीकी हस्ताक्षर पाए गए हैं। यह तलाशी अभियान आतंकवाद से जुड़े एक मामले की चल रही जांच का हिस्सा है। जिसमें जांच के दौरान जिला जेल परिसर के अंदर तकनीकी हस्ताक्षर पाए गए हैं। इसके अलावा CIK की टीमें जिला कुलगाम के सोनीगाम और चावलगाम क्षेत्रों में भी जांच के लिए पहुंची हैं।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के दौरान सेलफोन और टैबलेट समेत कई डिजिटल डिवाइस बरामद किए हैं। सीआईके ने आज सुबह अनंतनाग जिला जेल के अलग-अलग ब्लॉक और बैरकों और कुलगाम में दो अन्य स्थानों पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उधमपुर और जम्मू में दो स्थानों पर भी तलाशी ली गई है।
अब तक सेलफोन और टैबलेट समेत 6 से 8 डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जेल परिसर के अंदर तकनीकी हस्ताक्षरों का पता लगाने और एक आतंकी मामले में चल रही जांच में अन्य स्थानों पर अन्य संदिग्धों के साथ छापेमारी की योजना बनाई गई थी।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here