Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Dec, 2024 04:46 PM
लोगों खासकर प्रतिदिन सफर करने वालों में काफी रोष भी देखने को मिल रहा है
ऊधमपुर: गत दिन डी.एम.यू. को दोबारा से शुरू करने के आदेश रेलवे विभाग द्वारा जारी कर दिए गए थे, जिसके उपरांत प्रतिदिन इसमें सफर करने वालों में खुशी की लहर थी। वहीं मंगलवार को वह पहले की तरह ही रेलवे स्टेशन पहुंच गए, लेकिन वहां पर उन्हें जानकारी मिली कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं पहुंची है तथा आज डी.एम.यू. नहीं चलेगी, जिसको लेकर लोगों खासकर प्रतिदिन सफर करने वालों में काफी रोष भी देखने को मिला।
ये भी पढ़ेंः CIK की श्रीनगर सेंट्रल जेल में छापामारी, सामान बरामद
इसको लेकर प्रतिदिन सफर करने वाले कई यात्रियों का कहना था कि उनके साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। उनका कहना था कि पहले तो अभी इसको बंद करने का कोई तुक नहीं बनता था, लेकिन जब इसको शुरू करने के आदेश जारी हुए हैं तो इसकी जानकारी अभी तक रेलवे कर्मियों के पास क्यों नहीं पहुंचाई गई। उनका कहना था कि डी.एम.यू. की ठीक से जानकारी नहीं देने के कारण काफी सारे कर्मी अपने गंतव्य तक जाने में लेट हो गए हैं।
ये भी पढे़ंः Breaking New: जम्मू-कश्मीर में सेना की चौकी पर आतंकी हमला
उन्होंने रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया वह डी.एम.यू. को शुरू करने हेतु जो भी उचित कदम हैं उठाए जाएं, ताकि रोज सफर करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here