Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Dec, 2024 11:55 AM
मेंढर सैक्टर में सबसिडी वाली हैलीकॉप्टर सेवा का उद्देश्य क्षेत्र के सुदूर क्षेत्रों में कनैक्टीविटी को बढ़ाना है,
जम्मू : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-मेंढर-जम्मू मार्ग के अतिरिक्त विकल्प के साथ जम्मू-पुंछ-मेंढर को जोड़ने वाले एक नए सबसिडीयुक्त हैलीकॉप्टर मार्ग को मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक संचार में कहा गया है, "जम्मू-मेंढर-जम्मू के अतिरिक्त विकल्प के साथ जम्मू-पुंछ-मेंढर के नए मार्ग पर सबसिडीयुक्त हैलीकॉप्टर सेवाएं संचालित करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के प्रस्ताव की आई.एफ.डी. के परामर्श से जांच की गई है और इस विभाग को उक्त मार्ग के लिए कोई आपत्ति नहीं है।"
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी Drones से भारत में हो रही थी सप्लाई, BSF ने किया विफल
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर को गृह मंत्रालय से स्वीकृत बजट आबंटन के भीतर सबसिडी का दावा करने की सलाह दी गई है। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव मोहम्मद ऐजाज असद द्वारा मेंढर के सुदूर क्षेत्र को सीधे शीतकालीन राजधानी जम्मू से जोड़ने के प्रस्ताव के बाद लिया गया है।
एक बयान में ऐजाज असद ने कहा कि मेंढर सैक्टर में सबसिडी वाली हैलीकॉप्टर सेवा का उद्देश्य क्षेत्र के सुदूर क्षेत्रों में कनैक्टीविटी को बढ़ाना है, खासकर उन क्षेत्रों में जो पहुंच संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस विकास से यात्रियों को काफी फायदा होगा, खासकर पुंछ और मेंढर जैसे दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को। इससे जरूरत पड़ने पर मरीजों को आपातकालीन स्थिति में से निकालने में भी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः माता वैष्णो देवी के भक्तों को डराने के लिए किया गया था आतंकी हमला, NIA ने अदालत में आरोपत्र किया दाखिल
उल्लेखनीय है कि किश्तवाड़-सौंदर-नवापाची-इशान-किश्तवाड़, जम्मू-राजौरी-पुंछ-जम्मू, जम्मू-डोडा-किश्तवाड़-जम्मू, बांदीपुरा-कंजालवान-दावर-निरी-बांदीपुरा और कुपवाड़ा-माछिल-तंगधार-केरन-कुपवाड़ा सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में सबसिडी वाली हैलीकॉप्टर सेवाएं पहले से ही चालू हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here