Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Dec, 2024 05:45 PM
कटरा नगर पालिका ने सख्त एक्शन लेते हुए काउंटर नंबर दो पर खड़े निजी व टैक्सी वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।, जिन्हें अब वहां से खदेड़ा जा रहा है
कटड़ा ( अमित शर्मा) : माता वैष्णो देवी धाम में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए नगर पालिका ने आखिरकार कड़ा कदम उठा लिया है। आप को बता दें कि कटरा नगर पालिका ने सख्त एक्शन लेते हुए काउंटर नंबर दो पर खड़े निजी व टैक्सी वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।, जिन्हें अब वहां से खदेड़ा जा रहा है और वहां पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को पार्क करवाया जा रहा है। इन वाहनों की अवैध रूप से पार्किंग और श्रद्धालुओं को असुविधा देने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार, काउंटर नंबर दो पर यह वाहन यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे थे और श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी।
ये भी पढ़ेंः J&K में 2 मासूम बच्चों की मौत, तो वहीं Blind Murder केस में Shocking खुलासा, पढ़ें 5 बजे कत की 5 बड़ी खबरें
अब कार्रवाई शुरू होने से बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिली है, जो कटड़ा पहुंचने पर टैक्सी वाहनों के कारण असुविधा का सामना करते थे। नगर पालिका ने स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सके और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
यह कदम कटड़ा में आने वाले तीर्थयात्रियों के अनुभव को सुधारने की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार जब्त
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here