मरीजों को नजरअंदाज कर सूट खरीदने में व्यस्त रही महिला Doctor,जमकर हुआ Video Viral

Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Dec, 2024 03:20 PM

female doctor was busy buying suits ignoring patients video went viral

वीडियो वायरल होने के बाद यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है।  इससे यह पता चलता है कि अस्पताल में डैंटल डॉक्टर अपने पेशे को लेकर कितने इमानदार हैं

बिश्नाह ( तनवीर ) : जम्मू-कश्मीर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मरीज अपनी बारी की इंतजार कर रहे थे और महिला डैंटल डॉक्टर सूट खरीदने में व्यस्त रही। मामला जम्मू के बिश्नाह उपजिला अस्पताल से है। इस संबंधी एक वीडियो भी सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है।  इससे यह पता चलता है कि अस्पताल में डैंटल डॉक्टर अपने पेशे को लेकर कितने इमानदार हैं और अस्पताल में अपना इलाज करनवाने के लिए आने वाले मरीज किस कदर परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ेंः  उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankar आ रहे हैं जम्मू-कश्मीर, इस विशेष समारोह में लेंगे भाग

दरअसल जम्मू के बिश्नाह उपजिला अस्पताल में डैंटल डॉक्टर के मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन महिला डॉक्टर द्वारा मरीजों को अटैंड करने में देरी की जा रही थी, और तभी देखा गया कि महिला डैंटल डॉक्टर कमरे में ही सूट खरीदने में व्यस्त थी। तभी किसी ने यह मैडम द्वारा सूट खरीदने का वीडियो बना लिया। मैडम द्वारा सूट खरीदने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ेंः  माता वैष्णो देवी के भक्तों को डराने के लिए किया गया था आतंकी हमला, NIA ने अदालत में आरोपत्र किया दाखिल

अब देखने वाली बात यह होगी की बिश्नाह से जीते हुए BJP विधयाक Dr. Rajeev Bhagat इन पर किस तरह का एक्शन लेते हैं। यदि यह मामला जांच का विषय बनता है, तो यह देखा जाएगा कि क्या प्रशासन इस पर कोई उचित कार्रवाई करता है और अस्पताल में क्या सुधार किए जाते हैं।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!