Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Dec, 2024 01:57 PM
मोहम्मद रफी के तीन बच्चों को उपचार के लिए पास के उपचार केंद्र में लाया गया, जहां पर 6 वर्षीय बच्ची ने दम तोड़ दिया।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी के बढाल इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें तीन बच्चों को पेट में अचानक दर्द हुआ। यह मामला फूड प्वाइजनिंग का हो सकता है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद रफी के तीन बच्चों को उपचार के लिए पास के उपचार केंद्र में लाया गया, जहां पर 6 वर्षीय बच्ची ने दम तोड़ दिया। दो अन्य बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें गंभीर उपचार दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Shocking! सेना के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली...
यह घटना क्षेत्र में चिंता का विषय बन गई है, और स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। फूड प्वाइजनिंग के कारण बच्चों की तबियत बिगड़ी, जिसके बाद यह घटना हुई। अधिकारियों ने इस मामले में उचित कार्रवाई की बात की है और कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः पुलिस ने Blind Murder केस में किया Shocking खुलासा, सच्चाई जान उड़े होश
आपको यह भी बताते चलें कि इस तरह का मामला कुछ दिन पहले भी सामने आया था जिसमें चार लोगों ने दम तोड़ दिया था। एक ही परिवार के लिए चार लोग थे एक बार फिर फूड प्वाइजनिंग का मामला जो राजौरी के बढाल इलाके से सामने आया है और जो दो अन्य बच्चे उपचार के लिए ले गए थे उन्हें जीएमसी राजौरी में भेजा गया है। जांच के बाद ही पूरा खुलासा होगा कि आखिर यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है या फिर कुछ और।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here