Edited By VANSH Sharma, Updated: 30 Nov, 2025 04:36 PM

इस घटना में कई परिवार बेघर हो गए, हालांकि राहत की बात यह है कि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के एक दूरस्थ पहाड़ी गांव में रविवार तड़के लगी भीषण आग में तीन मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस घटना में कई परिवार बेघर हो गए, हालांकि राहत की बात यह है कि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, यह आग खारी तहसील के त्रिगाम क्षेत्र के गुंज टॉप गांव में सुबह होने से पहले लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग एक घर से शुरू हुई और देखते ही देखते पास के दो अन्य घरों में भी फैल गई। सभी मकान अधिकतर लकड़ी के बने होने के कारण आग तेजी से भड़क गई।
स्थानीय ग्रामीणों और स्वयंसेवकों ने तुरंत मोर्चा संभालकर आग बुझाने का काम शुरू किया। उनकी तत्परता की वजह से आग को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी राहत की व्यवस्था की है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here