Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Jul, 2024 05:48 PM
मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी, लेकिन वह वर्तमान में कटड़ा में रह रही थी और 11 जुलाई को कटड़ा बाजार से लापता हो गई थी
जम्मू,: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले से कथित तौर पर अपहृत 8 वर्षीय एक बच्ची को दिल्ली से बचा लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शंकर लाल (26) को राष्ट्रीय राजधानी के कश्मीरी गेट इलाके में बच्ची को बचाने के अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्ची मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी, लेकिन वह वर्तमान में कटड़ा में रह रही थी और 11 जुलाई को कटड़ा बाजार से लापता हो गई थी, जिसके बाद कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ेंः Breaking: J&K के इस इलाके में दहशतगर्दों की मौजूदगी की सूचना, Search Operation शुरू
प्रवक्ता ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बच्ची को ढूंढने के लिए एक विशेष टीम गठित की। सी.सी.टी.वी. फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर बच्ची को दिल्ली में पाया गया। उन्होंने बताया कि एक विशेष टीम दिल्ली भेजी गई और लड़की को 24 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक बचा लिया गया तथा सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः "Pakistan अपनी हरकतों से बाज आए, नहीं तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत" : Ravindra Raina