Edited By Kamini, Updated: 28 Jul, 2025 04:00 PM

जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट ने कंट्रोल रूम नंबर जारी कर लोगों से खास अपील की है।
जम्मू डेस्क (तनवीर सिंह): जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट ने कंट्रोल रूम नंबर जारी कर लोगों से खास अपील की है। जानकारी के अनुसार, जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट/जम्मू के डिप्टी कमिश्नर Sachin Kumar Vaishy (IAS) ने जम्मू के लोगों से अपील की है कि आपके घर के आसपास कोई भी दुकानदार चाइनीस डोर (गट्टू) की बिक्री करता है तो कृपया करके इसकी जानकारी एडमिनिस्ट्रेशन को दी जाए।
जिला मजिस्ट्रेट ने आगे कहा कि जानकारी देने वाले लोगों का नाम गुप्त रखा जाएगा। लोगों से कहा कि, इस तरह आप किसी का जीवन बचा सकते हैं। पुलिस कंट्रोल रूम नंबर : 100, 112 और 0191-2560401, 0191-2542000 इसके अलावा इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर नंबर 0191-2571616, 0191-2571912 पर लोग कॉल करके जानकारी दे सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here