Edited By Subhash Kapoor, Updated: 02 Sep, 2025 11:10 PM

जम्मू-कश्मीर में इस साल हुई भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में इस साल हुई भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में मकान ढह गए, खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं और सड़कें व पुल टूटने से आवागमन बाधित हो गया। ऐसे कठिन समय में जम्मू-कश्मीर सरकार के कैबिनेट मंत्री का बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान सामने आया है।
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर कैबिनेट के ट्रांसपोर्ट मंत्री सतीश शर्मा ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने फैसला किया है कि वह अपनी दो महीने की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) में देंगे, ताकि इस राशि से बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की जा सके। उनके इस कदम को प्रदेश में एक सकारात्मक पहल के तौर पर देखा जा रहा है।
प्रदेश में इस साल हुई लगातार भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। नदियों और नालों में जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया, जिससे कई गांव पानी में डूब गए। ग्रामीण इलाकों में घरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं, शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भरने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।