Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Feb, 2025 06:16 PM
![j k breaking lg s sharp attack on terrorism 3 government employees fired](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_51_238312920fdfsdfsdf-ll.jpg)
तीन कर्मचारियों- फिरदौस अहमद भट (पुलिस कांस्टेबल), मोहम्मद अशरफ भट (शिक्षक) और निसार अहमद खान (वन विभाग में अर्दली) को भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 की उपधारा (सी) के तहत नौकरी से निकाल दिया गया है।
जम्मू ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के 3 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश दिया है। सूत्रों ने बताया कि तीन कर्मचारियों- फिरदौस अहमद भट (पुलिस कांस्टेबल), मोहम्मद अशरफ भट (शिक्षक) और निसार अहमद खान (वन विभाग में अर्दली) को भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 की उपधारा (सी) के तहत नौकरी से निकाल दिया गया है।
जांच में यह पाया गया कि इनके आतंकवादी संगठनों से संबंध थे। यह कार्रवाई उपराज्यपाल द्वारा सुरक्षा समीक्षा बैठक के अगले दिन की गई थी जिसमें उन्होंने आतंकियों और उनके नेटवर्क के खिलाफ अभियान का निर्देश दिया था।
ये भी पढ़ेंः J&K: Jammu में Trains कैंसिल, तो वहीं कटरा पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here