Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Aug, 2024 02:45 PM
जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाटा 407 नम्बर जे.के20ए.-4390 को जब रोक कर तलाशी ली तो इसमें से 480 व्हिस्की के 180 मि.ली. के क्वार्टर बरामद हुए,
हीरानगर/कठुआ, (लोकेश) : जिला पुलिस प्रमुख आई.पी.एस. दीपिका के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा नशे तथा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कठुआ पुलिस की राजबाग इकाई ने अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा के उपरान्त शराब की यह बड़ी खेप पकड़ी गई है।
ये भी पढ़ेंः ड्रग तस्करी नेटवर्क पर Police की कार्रवाई, 2 तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन और ड्रग मनी बरामद
मिली जानकारी के अनुसार एस.डी.पी.ओ. धीरज सिंह कटोच की देखरेख तथा राजबाग के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच करते हुए एक टाटा 407 नम्बर जे.के20ए.-4390 को जब रोक कर तलाशी ली तो इसमें से 480 व्हिस्की के 180 मि.ली. के क्वार्टर बरामद हुए, जिन्हें पुलिस टीम ने जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ेंः J&K: महबूबा मुफ्ती को चुनाव से पहले बड़ा झटका, PDP के मुख्य प्रवक्ता ने छोड़ी पार्टी
पुलिस टीम ने तुरंत इस शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान शुभम पुत्र प्रभु दयाल निवासी सुंगल अखनूर जिला जम्मू के रूप में हुई है।