Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Aug, 2024 02:08 PM
पत्रकार से नेता बने सुहैल बुखारी पी.डी.पी. अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के करीबी थे। जब महबूबा मुख्यमंत्री थीं तब वह उनके सलाहकार भी थे।
श्रीनगर : पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को पार्टी छोड़ दी। सुहैल बुखारी ने कहा कि उन्होंने पी.डी.पी. छोड़ दी है। इससे अधिक उन्होंने कुछ नहीं कहा। प्रतीत होता है कि वह चुनाव लड़ने के लिए मंजूरी नहीं दिए जाने से नाराज थे। उन्हें वागूरा-क्रीरी से चुनाव लड़ने की उम्मीद थी, लेकिन पिछले महीने पूर्व मंत्री बशारत बुखारी के पी.डी.पी. में वापस आने से उन्हें टिकट मिलने की संभावना कम हो गई। पत्रकार से नेता बने सुहैल बुखारी पी.डी.पी. अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के करीबी थे। जब महबूबा मुख्यमंत्री थीं तब वह उनके सलाहकार भी थे।
ये भी पढ़ें : ड्रग तस्करी नेटवर्क पर Police की कार्रवाई, 2 तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन और ड्रग मनी बरामद