Edited By Sunita sarangal, Updated: 19 Nov, 2024 04:30 PM
बता दें कि सर्दियों में अकसर जम्मू-कश्मीर में आतंकियो की घुसपैठ के मामले बढ़ जाते हैं।
जम्मू डेस्क : आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की तैयारी कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय एजेंसियों को खुफिया इनपुट मिला है कि पाकिस्तान की ओर से करीब 120 आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। इसी को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें : Tourists के लिए जरूरी खबर, बड़ा ही शानदार है Jammu का यह पार्क, जरूर करें Visit (PICS)
बता दें कि सर्दियों में अकसर जम्मू-कश्मीर में आतंकियो की घुसपैठ के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में भारतीय सेना और सुरक्षाबलों के जवान चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। खासकर बॉर्डर इलाकों में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। दरअसल, सर्दियों में बर्फबारी का फायदा उठाते हुए आतंकी संगठन अपने प्रशिक्षित आतंकियों को भारत में जम्मू-कश्मीर के रास्ते घुसपैठ करवाते हैं। इसलिए सुरक्षाबल पहले ही चौकस हैं ताकि हर प्रकार की घुसपैठ को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें : उमर सरकार बनने के बाद क्या बौखला गए आतंकी संगठन? Terrorists Attacks का बढ़ा सिलसिला
भारतीय एजेंसियों को खुफिया इनपुट मिला है कि नीलम घाटी के पास पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठन जैश, लश्कर के हैंडलर अपने प्रशिक्षित आतंकियों की घुसपैठ करवाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 4 लॉन्चिंग पैड पर 120 आतंकी मौजूद हैं जो भारत में घुसपैठ करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं इस इनपुट के बाद सुरक्षाबल और भारतीय सेना और मुस्तैद हो गई है। बता दें कि कश्मीर के बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा और जम्मू के पुंछ और राजौरी जैसे इलाके बर्फबारी के बाद आतंकियों की घुसपैठ को काफी आसान बनाते हैं इसलिए सुरक्षाबल और भारतीय सेना इन क्षेत्रों में काफी सक्रिय है ताकि ऐसे सभी प्रयासों को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें : रोड का उद्घाटन करने पहुंचे MLA हुए नाराज, उद्घाटन करने से किया इनकार
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here