Edited By Sunita sarangal, Updated: 19 Nov, 2024 03:11 PM
देखा जाए तो सरकार बनने के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुल 8 बार झड़प हो चुकी है।
श्रीनगर(मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाकर बी.जे.पी. की केंद्र सरकार दावा कर रही थी कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। हालांकि उमर अब्दुल्ला की सरकार बनने के बाद सुरक्षाबलों और गैर-स्थानीय कार्यकर्ताओं पर आतंकवादियों के हमले बढ़ गए हैं। इससे साफ पता चलता है कि कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल देखकर आतंकी बौखला गए हैं।
यह भी पढ़ें : रोड का उद्घाटन करने पहुंचे MLA हुए नाराज, उद्घाटन करने से किया इनकार
करीब 38 साल बाद कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों का रात 12 बजे तक खेलना वाकई हालात में सुधार दिख रहा है। यही वजह है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के कमांडर इस तरह की घटनाओं को देखकर बौखला जाते हैं कि शायद कश्मीर के लोगों ने उनकी मदद करना बंद कर दिया है। यही कारण है कि सरकार बनने के बाद उन्होंने हमले तेज कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : Tourists के लिए जरूरी खबर, बड़ा ही शानदार है Jammu का यह पार्क, जरूर करें Visit (PICS)
देखा जाए तो सरकार बनने के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुल 8 बार झड़प हो चुकी है। इस बीच, लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर सहित 6 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं। जबकि इस दौरान दो आतंकियों समेत आधा दर्जन से ज्यादा ओ.जी.डब्ल्यू. को गिरफ्तार किया गया है। मारे गए और गिरफ्तार आतंकियों के पास से एम4 कार्बाइन राइफल समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें : BJP Leaders इस दिन जाएंगे दिल्ली, JP Nadda से करेंगे Meeting
दूसरी ओर आतंकवादियों ने गैर-राज्य श्रमिकों पर हमला किया है, जिसमें 9 श्रमिकों की मौत हो गई है और एक श्रमिक घायल हो गया है। इस बीच, कुलगाम और बांदीपोरा के साथ-साथ श्रीनगर के अशबर इलाके में भी आतंकी सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर भागने में कामयाब हो गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here