Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Jan, 2026 04:18 PM

पुलिस स्टेशन नौशेरा की टीम नाका ड्यूटी के दौरान थाना क्षेत्र के ठालका नाका पर तैनात थी।
राजौरी (शिवम) : नशा तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत राजौरी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 18 ग्राम हेरोइन जैसी नशीला पदार्थ बरामद किया है।
पहले मामले में पुलिस स्टेशन नौशेरा की टीम नाका ड्यूटी के दौरान थाना क्षेत्र के ठालका नाका पर तैनात थी। इसी दौरान नौशेरा से राजौरी की ओर आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, जिसे सतर्क पुलिस टीम ने तुरंत पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान वकार अहमद पुत्र सिकंदर हुसैन निवासी मकान नंबर 06, जवाहर नगर, राजौरी के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 09 ग्राम हेरोइन जैसी नशीली पदार्थ बरामद हुई। इस संबंध में एफआईआर नंबर 08/2026 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना नौशेरा में मामला दर्ज किया गया है।
दूसरे मामले में पुलिस स्टेशन राजौरी की टीम ने नियमित गश्त के दौरान यूनिवर्सिटी रोड पर दो व्यक्तियों को रोका। जिनकी पहचान गुल मारूफ पुत्र मोहम्मद जनैद निवासी साज, थन्नामंडी, राजौरी और वसीम अकरम पुत्र परवेज अख्तर निवासी फतेहपुर डन्ना, राजौरी के रूप में हुई। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 09 ग्राम हेरोइन जैसी नशीली पदार्थ बरामद की गई। इस संबंध में एफआईआर नंबर 21/2026 एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना राजौरी में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन जांच की जा रही है ताकि नशीले पदार्थों की सप्लाई के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाकर पूरे गिरोह को ध्वस्त किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here