GMC राजौरी एक बार फिर चर्चा में, ऐसे दे रहा बीमारियों को दावत

Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Nov, 2024 01:50 PM

gmc rajouri is once again in the news this is how it is inviting diseases

बायोमेडिकल कचरे का खुले में निपटारा स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हो सकता है, क्योंकि इससे संक्रमण और बीमारियों का फैलाव हो सकता है।

राजौरी : मेडिकल कॉलेज राजौरी में बायोमेडिकल कचरे को खुले में फेंकने के कारण स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। लोगों ने मांग की है कि बायोमेडिकल कचरे के निपटारे के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार उचित प्रबंध किए जाएं। उनका कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे मेडिकल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। बायोमेडिकल कचरे का खुले में निपटारा स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हो सकता है, क्योंकि इससे संक्रमण और बीमारियों का फैलाव हो सकता है।

PunjabKesari

सामाजिक कार्यकर्ता मुश्ताक अहमद भट्ट ने मेडिकल कॉलेज राजौरी में बायोमेडिकल कचरे की समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर के अंदर ही विभिन्न वार्डों से निकलने वाला बायोमेडिकल कचरा खुले में फेंका जा रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। भट्ट का कहना है कि मेडिकल प्रशासन को कई बार इस मुद्दे से अवगत कराया गया है, लेकिन इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है। खुले में पड़ी सीरिंज और खून से सनी पट्टियों जैसी वस्तुएं मवेशियों द्वारा चबाई जा रही हैं, जो और भी खतरनाक हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: सोपोर मुठभेड़ की Drone Footage आई सामने, मारे गए आतंकियों के दिखे शव

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे का प्रिंट भी नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते मरीज अपने मोबाइल में फोटो लेकर डॉक्टरों को दिखा रहे हैं और उसी आधार पर उपचार हो रहा है। साथ ही, अस्पताल की लिफ्ट भी लंबे समय से बंद पड़ी है, जिससे मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
 
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज राजौरी के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. शमीम अहमद ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान में उनके पास बायोमेडिकल कचरे के निपटान के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है, लेकिन अब कॉलेज के पिछले हिस्से में एक नई जगह बनाई जा रही है जहां कचरे को डंप किया जाएगा और फिर वहां से उसका सुरक्षित निस्तारण किया जाएगा।

डॉ. अहमद ने एक्स-रे की समस्याओं पर भी जानकारी दी कि मशीनों में आई खराबी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि मशीनों को ठीक करने वाली कंपनी से संपर्क में हैं और जल्द ही इन समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने लिफ्ट की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया है और आश्वासन दिया कि लिफ्ट को जल्द से जल्द चालू करवा दिया जाएगा ताकि मरीजों को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े। 
 
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!