Edited By Sunita sarangal, Updated: 13 Mar, 2025 01:32 PM

एक बार जब यह सिस्टम साफ हो जाता है तो अगले 7 से 10 दिनों तक जम्मू-कश्मीर में किसी बड़े पश्चिमी विक्षोभ के आने की उम्मीद नहीं है
बांदीपोरा(मीर आफताब): बांदीपोरा जिले में गुरेज घाटी में बर्फबारी का एक और दौर आया है, जिससे एक बार फिर क्षेत्र में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। सुरक्षा चिंताओं के कारण अधिकारियों ने पहले ही 85 किलोमीटर लंबे गुरेज-बांदीपोरा मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के किसानों के लिए जरूरी खबर, जारी हुई Advisory
दावर, कंजलवान, बागटोर, नीरू और तुलैल सहित गुरेज के कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई। ताजा बर्फबारी ने निवासियों के सामने चुनौतियों को और बढ़ा दिया है जिससे परिवहन और आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
यह भी पढ़ेंः जरा संभल कर! दुकानदारों को जारी हुई Warning, किया यह काम तो होगा सख्त Action
जानकारी के अनुसार आज रुक-रुक कर हो रही बारिश शाम या रात तक कम होने की संभावना है जो शुक्रवार की सुबह या दोपहर तक फिर से शुरू होने से पहले कुछ समय के लिए रुक जाएगी। शुक्रवार दोपहर से शनिवार तक आने वाली बारिश का दौर और व्यापक होगा। हालांकि रविवार से मौसम की स्थिति में सुधार होने की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में अभी भी छिटपुट बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः Holi मनाने का है Plan तो पहले पढ़ लें यह खबर, ऐसा रहेगा Jammu Kashmir का मौसम
एक बार जब यह सिस्टम साफ हो जाता है तो अगले 7 से 10 दिनों तक जम्मू-कश्मीर में किसी बड़े पश्चिमी विक्षोभ के आने की उम्मीद नहीं है जिससे निवासियों और यात्रियों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here