Edited By Sunita sarangal, Updated: 08 Mar, 2025 02:44 PM

पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी ने जहां लोगों को राहत दी वहीं इससे उन्हें कई तरह मुश्किलें भी पेश आईं।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में फिर से मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 10 मार्च से 14 मार्च के बीच फिर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हावी होने वाला है। इसके चलते जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला फिर से शुरू होगा।
यह भी पढ़ेंः Holi के दिन भूल कर भी न करें ये गलतियां, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज
आने वाले दिनों में मौसम का हाल
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 10 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं दिन के तापमान में हल्की-सी बढ़ौतरी भी देखी जाएगी लेकिन रात के समय ठंड का एहसास बना रहेगा। साथ ही 10 से 14 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला फिर से शुरू होगा। इससे दिन के तापमान में गिरावट आने की भी संभावना है। साथ ही ठंड के बढ़ने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः हवा की Speed से आई Car ने मचा दिया तहलका, Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
बर्फबारी के चलते कई हाईवे और मार्ग बंद
पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी ने जहां लोगों को राहत दी वहीं इससे उन्हें कई तरह मुश्किलें भी पेश आईं। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। साथ ही भारी बर्फबारी के चलते मुगल रोड, गुरेज-बांदीपोरा रोड सहित कई मुख्य मार्ग और हाईवे बंद हो गए हैं। इसके चलते यातायात पर बुरा प्रभाव पड़ा है। फिलहाल बी.आर.ओ. द्वारा सड़कों पर से बर्फ हटाने का काम पूरे जोरों पर चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here