Edited By Sunita sarangal, Updated: 16 Jan, 2025 10:44 AM
मौके पर एकत्रित गांव वासियों ने आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आग थी कि बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी।
रामकोट: मकवाल के ओशल में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई लेकिन तहसील स्तर पर दमकल विभाग नहीं होने के कारण समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
दमकल विभाग हीरानगर जब तक घटनास्थल पर पहुंचता तब तक हजारों की संख्या में चूजे जल चुके थे जिसका नुकसान का आकलन प्रशासन की ओर से अभी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर होगा आसान, रेलवे विभाग ने दी हरी झंडी
मौके पर एकत्रित गांव वासियों ने आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आग थी कि बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी। आग लगने के करीब 2 घंटे बाद पहुंची दमकल विभाग ने बुधवार शाम करीब 6 बजे आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पोल्ट्री फार्म का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था जिसमें कई चूजे और उसमें रखा चारा आदि भी आग की भेंट चढ़ गया।
तहसील स्तर पर दमकल विभाग की सुविधा नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों ने अपना रोष भी व्यक्त किया। कहा कि तहसील में इस तरह की कई आगजनी की घटनाएं पूर्व में भी दर्ज की जा चुकी हैं लेकिन दमकल विभाग कई किलोमीटर दूर होने के चलते अक्सर समय पर पहुंचने में नाकाम रहता है और आगजनी की घटना के दौरान लोगों का नुकसान हो जाता है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir जाना हुआ आसान, जल्द मिलेंगी 2 और Vande Bharat Trains, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
पुलिस ने संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आग के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस चौकी इंचार्ज रामकोट रणवीर सिंह ने बताया की आग में हुए नुकसान का आकलन जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here