Edited By Kamini, Updated: 28 Jul, 2025 06:23 PM

जम्मू के 6 डाक्टरों पर सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। सरकार ने 6 डाक्टरों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जम्मू डेस्क : जम्मू के 6 डाक्टरों पर सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। सरकार ने 6 डाक्टरों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई/सेहत योजना के तहत राज्य स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा किए गए मुल्यांकन के बाद की गई है। बताया जा रहा है कि इन डाक्टरों पर आज सोमवार को आधिकारिक ड्यूटी के दौरान निजी प्रैक्टिस करने और प्राइवेट एम्पेनल्ड हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स को अनैतिक रैफरल देने के आरोप लगे हैं, जिसके बाद इन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए।
यह डाक्टर नियमों का उल्लघंन करने रहे और लोगों के हित के लिए बनाई गई योजना पर काम नहीं कर रहे थे। मिली रिपोर्ट के मुताबिक, ड्यूटी के दौरान डाक्टर बिलाल अहमद बशीर (कंसल्टेंट सर्जन, जीएमसी अनंतनाग) के 312 मामले, डाक्टर इशाक (चिकित्सा अधिकारी, डीएच पुलवामा) के 170 मामले, डाक्टर यूनिस कमाल (एसोसिएट प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक्स, जीएमसी अनंतनाग) के 185 मामले ड्यूटी के दौरान निजी प्रैक्टिस देने के पाए गए हैं।
वहीं बाकी कि 3 डाक्टर जम्मू संभाग से सामने आए हैं, जिनमें विकास गुप्ता (चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी हीरानगर) पर 19 मामले, डाक्टर मंजू कुमारी (चिकित्सा अधिकारी, ईएच विजयपुर) पर 18 मामले, डाक्टर राज कुमार भगत (चिकित्सा अधिकारी, डीएच सांबा) पर 12 मामले ईएचसीपी को अनैतिक रेफरल देने के पाए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here