Edited By VANSH Sharma, Updated: 16 Jul, 2025 08:19 PM

पुलिस की तेज़ और सराहनीय कार्रवाई ने एक मिसाल कायम की है।
जम्मू (तनवीर सिंह): आर.एस. पुरा पुलिस स्टेशन की तेज़ और सराहनीय कार्रवाई ने एक मिसाल कायम की है। पुलिस ने एक खोया हुआ पर्स जिसमें नकदी और जरूरी दस्तावेज थे, शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर बरामद कर उसके असली मालिक को सौंप दिया।
यह मामला 15 जुलाई का है, जब बड़याल ब्राह्मणा निवासी रघुबीर सिंह खजूरिया ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दी कि उनका पर्स कहीं खो गया है। रघुबीर सिंह सेवा नेशनल सोशल ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। उनके पर्स में ₹15,000 नकद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस था।
शिकायत मिलते ही SHO रवि सिंह परिहार ने एक टीम बनाई। टीम ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी तरीकों की मदद से पर्स ढूंढने का काम शुरू किया। सिर्फ एक दिन में पुलिस ने पर्स बरामद कर लिया, जिसमें ₹15,280 नकद और सभी दस्तावेज सुरक्षित मिले। पुलिस ने पर्स को रघुबीर सिंह को औपचारिक रूप से सौंप दिया। उन्होंने पुलिस का धन्यवाद करते हुए उनकी ईमानदारी और तत्परता की सराहना की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here