Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Jul, 2025 11:19 AM

बिना पंजीकरण और पहचान पत्र के किसी को यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
किश्तवाड़ ( अजय) : श्री मचैल माता यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार 25 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा में प्रति दिन केवल 8,000 तीर्थयात्रियों को बेस कैंप गुलाबगढ़ से पवित्र मचैल माता के दरबार तक पैदल जाने की अनुमति दी जाएगी। इसमें से 6000 तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से अनुमति दी जाएगी और 2000 तीर्थयात्रियों को सरनकूट, गुलाबगढ़ और चिशोटी पर पंजीकरण काऊंटरों पर ऑफ़लाइन माध्यम से अनुमति दी जाएगी। यात्रा मार्ग पर चिकित्सा टीमों को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने सभी तीर्थयात्रियों से यात्रा के दौरान वैध पहचान पत्र और पंजीकरण प्रमाण साथ ले जाने का आग्रह किया है। बिना पंजीकरण और पहचान पत्र के किसी को यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
किश्तवाड़ से गुलाबगढ़, गुलाबगढ़ से मचैल और वापसी के सफर के लिए यात्रियों को सुबह 5 से शाम 5 बजे के बीच ही अनुमति दी जाएगी। जबकि गुलाबगढ़ के आगे किसी भी निजी वाहन को जाने की अनुमती नहीं होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here