Edited By VANSH Sharma, Updated: 30 Nov, 2025 06:14 PM

क्राइम ब्रांच कश्मीर की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ आधिकारिक रूप से चार्जशीट दाखिल की है।
श्रीनगर/जम्मू (उदय): क्राइम ब्रांच कश्मीर की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ आधिकारिक रूप से चार्जशीट दाखिल की है। आरोप है कि उन्होंने जॉब स्कैम चलाकर सरकारी पद का लालच देकर अनजान उम्मीदवारों से धोखे से पैसे ऐंठे।
EOW कश्मीर ने रियाज़ अहमद डार, पुत्र अब्दुल रशीद डार, निवासी नारू रत्नीपोरा, पुलवामा के खिलाफ कथित धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के एक मामले में स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट, पुलवामा की अदालत में एफआईआर नंबर 15/2025 के तहत धारा 420 IPC में चार्जशीट दाखिल की है।
बयान के अनुसार, मामला उस पक्की जानकारी के आधार पर शुरू हुआ जो EOW श्रीनगर को प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया था कि हेड कांस्टेबल रियाज़ अहमद डार (बेल्ट नंबर 53/IP, 21 बटालियन; ARP नंबर 993957) ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखा दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस स्टेशन EOW श्रीनगर में प्रारंभिक जांच शुरू की गई।
जांच में प्रथम दृष्टया यह साबित हुआ कि आरोपी ने कई व्यक्तियों से धोखे से पैसे लिए और सरकारी नौकरी दिलाने के झूठे वादों के माध्यम से उनके भरोसे का दुरुपयोग किया। आरोपों के सत्यापित होने के बाद मामला दर्ज किया गया।
बाद की जांच में आरोपी के आपराधिक आचरण के और प्रमाण मिले, जो धोखाधड़ी तथा बेईमानी से संपत्ति प्राप्त करने के अपराध की श्रेणी में आते हैं और IPC की धारा 420 के अंतर्गत दंडनीय हैं। इसलिए मामले में चार्जशीट को न्यायिक निर्णय हेतु अदालत में पेश किया गया है। क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कहा है कि वह ईमानदारी बनाए रखने, जवाबदेही सुनिश्चित करने और हर तरह के भ्रष्टाचार व धोखाधड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here