Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Jul, 2024 12:44 PM
सांसद जुगल किशोर शर्मा ने पार्थिव शरीर पाकिस्तान से वापस भारत ज्यौडियां में लाने का आग्रह किया है।
अखनूर : नई दिल्ली में जम्मू रियासी सांसद जुगल किशोर शर्मा ने केंद्रीय विदेशमंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मिलकर हर्ष नगोत्रा निवासी ज्यौडिया (अखनूर) के युवक का शव पाकिस्तान से वापस मंगवाने का आग्रह किया है। जोकि 11 जून को अचानक चिनाब दरिया से बहता हुआ पाकिस्तान चला गया था। जिस पर पाकिस्तान में पार्थिव शरीर को वहीं पर दफना दिया था।
ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा विवाद: उमर अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश में जारी आदेशों पर उठाए सवाल
सांसद जुगल किशोर शर्मा ने पार्थिव शरीर पाकिस्तान से वापस भारत ज्यौडियां में लाने का आग्रह किया है। ताकि उसके माता-पिता उसका हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर सकें। उनके माता-पिता द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र भी मंत्री को सौंपा गया। मंत्री ने विश्वास दिलाया कि वे इस पर जल्द कार्रवाई करेंगे, ताकि हर्ष का पार्थिव शरीर जल्द ही उसके घर वालों को सौंपा जाए।