Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 Feb, 2025 05:42 PM
![bus accident in kashmir](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_41_306468419busaccidentinkashmir.jp-ll.jpg)
फिलहाल पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और जांच कर रही है।
बारामूला(रिज़वान मीर): बारामूला के बोनीयार क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना घट गई। इस दुर्घटना में 2 बसों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में कम से कम 10 यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
यह भी पढ़ेंः कभी सर्दी कभी गर्मी, बार-बार बदल रहा जम्मू-कश्मीर का मौसम, जानें पूरे हफ्ते का हाल
जानकारी के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब दो यात्री बसें बोनियार के चहल क्षेत्र में एक दूसरे के आगे चल रही थीं। अचानक दोनों की आपस में टक्कर हो गई। इसके चलते दोनों वाहनों के यात्रियों को चोटें लगीं। घायलों को तुरंत पी.एच.सी. बोनियार ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को GMC बारामूला में रैफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः Students नहीं दे पाएंगे Board Exams! पढ़ें पूरी खबर
वहीं अभी तक दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि दुर्घटना तब हुई जब बसों ने एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः ट्रैफिक विभाग इन एक्शन मोड, जारी की सख्त चेतावनी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here