Edited By VANSH Sharma, Updated: 23 Jul, 2025 10:30 PM
जम्मू डेस्क: कश्मीर के लोगों को अगले चार दिनों तक बिजली की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KPDCL) ने 24 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक कई इलाकों में बिजली काटने का ऐलान किया है। यह काम लाइन ठीक करने, पेड़ काटने और मरम्मत के लिए किया जा रहा है।
बडगाम:
33KV बडगाम वाटरहेल टैप लाइन को बडगाम-पर्थन लाइन में सुधार कार्य के लिए बंद किया जाएगा। इसके कारण 33/11KV वाटरहेल सब-स्टेशन से जुड़े इलाकों — वाटरहेल, समसान, पर्थन और पास के इलाकों में 24 और 26 जुलाई को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
गांदरबल:
33KV अलस्तेंग पावर हाउस लाइन पर पेड़ की शाखाएं काटने का कार्य किया जाएगा। इससे जुड़े ज़ीर्पोरा पावर हाउस, मनिगाम, डूडरहामा और कंटिंजेंसी प्लांट सब-स्टेशन प्रभावित होंगे। 27 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बीहम, आरमपोरा, आर्च, नूनर, मलशैबाग, वेइल और गुटलीबाग इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
नगबल और आसपास के क्षेत्र:
अलस्तेंग-नगबल लाइन पर भी पेड़ साफ़ी का काम होगा। इससे अलस्तेंग, नगबल, गदूरा और तुलबाग सब-स्टेशन प्रभावित होंगे। 26 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक शुहामा, बकुरा, डरेन्ड, फतेहपोरा, चंदुना और शेरपथरी जैसे इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
जकूरा लाइन:
अलस्तेंग-जकूरा लाइन पर भी काम होने से गुलाब बाग, अहमद नगर और उमरहेयर सब-स्टेशन प्रभावित होंगे। 26 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंडाच, पथान कॉलोनी, मीर मोहल्ला, नौबुग और खलमुल्ला में बिजली कटौती होगी।
गुरेज़:
33KV पोटुशाई-गुरेज़ लाइन में मरम्मत के चलते दावर और गुरेज़ सब-स्टेशन 24 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। दावर, वानपोरा, त्रगबाल और NHPC क्षेत्रों में इसका असर होगा।
बांदीपोरा:
पोटुशाई-नैधल लाइन के रखरखाव के लिए नैधल, नूसू और अजयस सब-स्टेशन 26 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे। नूसू, गरूरा, पापचन, निशात, अरगम और आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी।
KPDCL ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि जरूरी मरम्मत और सुधार कार्यों के लिए यह कटौती अनिवार्य है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here