Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 Feb, 2025 03:59 PM
वहीं जम्मू में भी बीते कुछ दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में हल्की ठंड का प्रकोप जारी है। सुबह-शाम लोगों को ठंड में ठिठुरते देखा जा सकता है। वहीं जम्मू में भी बीते कुछ दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार लोगों को अधिक गर्मी का एहसास होगा, क्योंकि अभी से तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ौतरी देखी जा रही है। इसी तरह से श्रीनगर के अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री तक बढ़ौतरी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ेंः Students नहीं दे पाएंगे Board Exams! पढ़ें पूरी खबर
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। विभाग के अनुसार 10 और 11 फरवरी को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा कश्मीर के कुछ स्थानों (मुख्य रूप से उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचे इलाकों में) और जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः Medical Shops और Hotels मालिक सावधान! कहीं आप न हो अगले शिकार
इसके बाद 12 से 14 फरवरी तक आमतौर पर शुष्क मौसम रहेगा। 15 और 16 फरवरी को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी होगी। विभाग ने पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here