Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 Feb, 2025 04:44 PM
![rajouri traffic police cut challans](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_43_511749925rajouritrafficpolicecut-ll.jpg)
ई-रिक्शा चालकों के अलावा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर शिकंजा कसा गया।
राजौरी(अमित शर्मा): राजौरी के पुलिस लाइन के पास ट्रैफिक विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाका लगाकर गाड़ियों को चेक किया। साथ ही उनके चालान भी काटे।
यह भी पढ़ेंः कभी सर्दी कभी गर्मी, बार-बार बदल रहा जम्मू-कश्मीर का मौसम, जानें पूरे हफ्ते का हाल
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस राजौरी ने आज नाका लगाकर सभी वाहनों की चैकिंग की। साथ ही ई-रिक्शा चलाने वाले चालकों के चालान भी काटे। बताया जा रहा है कि जिन ई-रिक्शा चालकों के चालान काटे गए उनमें ज्यादातर जिले में बिना लाइसेंस और बिना परमिट के चल रहे हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि जहां इन चालकों का दिल करता है ये वहीं पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं। इस कारण मौके पर कई बार ट्रैफिक लग जाता है। इसलिए आज ट्रैफिक विभाग द्वारा ई-रिक्शा के चालकों पर शिकंजा कसा गया और इनके चालान काटे गए। गौरतलब है कि राजौरी जिले में ई-रिक्शा 1200 से अधिक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः Students नहीं दे पाएंगे Board Exams! पढ़ें पूरी खबर
ई-रिक्शा चालकों के अलावा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर शिकंजा कसा गया। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले दो पहिया चालकों पर भी शिकंजा कसा गया और उनका चालान काटा गया। वहीं अगर कोई 18 वर्ष से कम आयु का बच्चा बाइक चलाते हुए मिला तो उसकी बाइक को भी जब्त किया गया।
यह भी पढ़ेंः Medical Shops और Hotels मालिक सावधान! कहीं आप न हो अगले शिकार
वहीं ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी देते कहा कि वह ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here