Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Aug, 2024 04:14 PM
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बुखारी ने कहा कि किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों में कश्मीर में 40 और जम्मू में 20 सीटों सहित 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
ये भी पढ़ेंः NC नेता ने जेल में बंद सांसद राशिद पर लगाया 'भाजपा एजेंट' होने का आरोप
चनापोरा का दौरा करते हुए मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बुखारी ने कहा कि किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा और लोकसभा चुनावों में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है।
बुखारी ने कहा, "हम अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और हमने इस बार किसी गठबंधन में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा कि एपी कश्मीर से 40 और जम्मू संभाग से 20 उम्मीदवार उतारेगी।
ये भी पढ़ेंः अब पूरे साल खुला रहेगा सोनमर्ग, 6.4 किमी Z-मोड टनल का काम हुआ पूरा, इस दिन से यातायात के लिए होगी शुरू
उन्होंने आगे कहा कि पीडीपी और भाजपा एनसी और कांग्रेस के साथ गुप्त गठबंधन में हैं, उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां खुलेआम गठबंधन कर रही हैं जबकि कुछ पर्दे के पीछे हैं। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे - 18 और 25 सितंबर, और 1 अक्टूबर, जबकि नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here