Edited By VANSH Sharma, Updated: 09 Jan, 2026 04:58 PM

चालक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है।
ऊधमपुर (दीपक): चालक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ऊधमपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने मारपीट में शामिल तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान अंग्रेज सिंह, रसाल सिंह और छत्रु सिंह, निवासी लांदर, पंचैरी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बीनस चौक पर देर रात एक ऑल्टो कार चालक से गलती से कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। चालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों की मरम्मत कराने का आश्वासन भी दिया था। इसके बावजूद, थार कार में सवार कुछ युवकों ने चालक के साथ बेरहमी से मारपीट की और मौके से फरार हो गए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को हिरासत में लेकर कानून के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here