अमरनाथ और मां वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर, जारी हुई Advisory

Edited By Sunita sarangal, Updated: 05 Jul, 2024 12:32 PM

advisory issued for pilgrims of amarnath and mata vaishno devi

अमरनाथ यात्रा और माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों के लिए एक एडवायजरी जारी हुई है।

जम्मू: अमरनाथ यात्रा और माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों के लिए एक एडवायजरी जारी हुई है। जानकारी के अनुसार अमरनाथ यात्रा और माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों को हैलीकॉप्टर टिकटों की ऑनलाइन फर्जी बिक्री के मद्देनजर जम्मू साइबर पुलिस ने आम जनता के लिए अलर्ट जारी किया है।

जम्मू साइबर सैल पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित एक एडवायजरी में आम जनता को सूचित किया कि कुछ धोखेबाज माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा और अमरनाथ यात्रा के लिए विभिन्न वैबसाइटों पर फर्जी ऑनलाइन हैलीकॉप्टर टिकट की पेशकश कर रहे हैं।

एडवायजरी में कहा गया है कि टिकट बुक करते समय किसी को भी वैबसाइटों की प्रामाणिकता की ठीक से जांच करनी चाहिए या प्रामाणिक स्रोतों से टिकट बुक करनी चाहिए। साइबर पुलिस ने लोगों से किसी भी प्रश्न या साइबर अपराध की रिपोर्ट करने के लिए 1930 पर कॉल करने या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सलाह दी है। एडवायजरी में आम जनता और विशेष रूप से अमरनाथ यात्रियों को सावधान रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!