जम्मू-कश्मीर : वाहन चालकों के लिए जारी हुई Advisory, पढ़ें...

Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Jan, 2025 12:06 PM

advisory issued for drivers in jammu kashmir

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मौसम में जारी बदलाव के बीच प्रशासन ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

जम्मू/श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मौसम में जारी बदलाव के बीच प्रशासन ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विशेष रूप से पर्यटन स्थलों समेत अन्य स्थानों की चुनौतीपूर्ण सड़क की स्थिति को देखते हुए वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है।

यह भी पढ़ेंः इस साल कर रहे हैं शादी तो पहले जान लें शुभ मुहूर्त

बर्फबारी से प्रभावित दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा करने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को कई निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया गया है। वाहन चालकों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि यात्रा आरंभ करने से पहले उनका वाहन अनुकूल स्थिति में है तथा बर्फीली सड़कों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचाव के लिए अपने सफर पर रवाना होने से पहले वाहन की ब्रेक, लाइट एवं डीफ्रॉस्टर को ध्यान से जांचने को कहा गया है। इसके अलावा एंटी स्किड चेन पर भी ध्यान देने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ेंः Arms Licence Scam: हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किए आदेश

वहीं धीरे-धीरे और स्थिर रूप से ड्राइव करने, क्रूज कंट्रोल का उपयोग करने से बचते हुए स्किडिंग की परिस्थितियों में सावधानी से स्टीयरिंग करते हुए शांत रहने को कहा गया है। इसके अलावा यात्रा आरंभ करने से पहले वाहन में पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े, भोजन, कंबल, एक टॉर्च और एक फोन चार्जर जैसी आवश्यक वस्तुओं को भी रखने को कहा गया है। इसके अलावा यात्रियों से अपनी यात्रा योजना को विश्वसनीय संपर्कों के साथ सांझा करते हुए लोकेशन शेयरिंग को ‘ऑन’ रखने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Indian Railways : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर

वाहन चालकों को ओवरटेकिंग समेत सड़कों को रोकने से बचते हुए इस बात को सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अपने वाहनों को खड़ा करने से पहले वह इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनकी वजह से रास्ता बंद तो नहीं हो रहा है। इसके साथ ही उन्हें बर्फीले तूफान में हर कीमत पर वाहन चलाने से बचते हुए आपातकालीन हालात में राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क बनाए रखने की हिदायत दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!