Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Dec, 2025 01:35 PM

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के जतवाल गांव में बीती रात एक ऐसा भावुक और अविस्मरणीय दृश्य देखने को मिला।
सांबा ( अजय ) : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के जतवाल गांव में बीती रात एक ऐसा भावुक और अविस्मरणीय दृश्य देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर दीं। अरुणाचल प्रदेश में एक ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए NK मुकेश कुमार की बहन ज्योति की शादी में शामिल होने के लिए उनकी रेजिमेंट — ग्रेनेडियर रेजिमेंट की 19 बटालियन के जवान विशेष तौर पर यहां पहुंचे।
भाई की जगह खड़े हुए फौजी साथी
जवानों का उद्देश्य था कि ज्योति को अपने शहीद भाई की कमी महसूस न हो। इसी भावना के साथ सैनिकों ने भारतीय सेना की वर्दी में सजी छतरी उठाकर दुल्हन को वरमाला मंच तक पहुंचाया। पूरी रस्म के दौरान माहौल भावुकता से भर गया और लोग सैनिकों को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए।
बटालियन का अनमोल उपहार
विवाह समारोह में रेजिमेंट के जवानों ने दुल्हन को उपहारस्वरूप बैंक की एक एफडी भेंट की। सैनिकों ने कहा कि यह उपहार शहीद साथी के प्रति सम्मान और बहन के प्रति स्नेह का प्रतीक है। वहीं भूतपूर्व सैनिक संगठन ने भी शगुन और स्मृति-चिह्न देकर परिवार को सम्मानित किया।
दुल्हन ज्योति ने भावुक होते हुए सैनिकों का आशीर्वाद लिया। परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने इस मानवीय संवेदना को सच्ची देशभक्ति की मिसाल बताया।

Samba में पहली बार दिखा ऐसा नजारा
जतवाल गांव के लोगों का कहना था कि उन्होंने पहली बार देखा कि किस तरह एक बटालियन अपने शहीद साथी के परिवार को अपना मानकर हर जिम्मेदारी निभाती है। सेना के जवानों और पूर्व सैनिकों की उपस्थिति ने पूरे समारोह को खास और यादगार बना दिया।
ग्रेनेडियर रेजिमेंट के जवानों ने एक बार फिर साबित किया कि “फौजी भाईचारा सिर्फ ड्यूटी तक सीमित नहीं, यह जीवनभर और उसके बाद भी कायम रहता है।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here