इस साल कर रहे हैं शादी तो पहले जान लें शुभ मुहूर्त

Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Jan, 2025 11:24 AM

marriage auspicious dates 2025

उन्होंने बताया कि 2024 की 11 दिसंबर को विवाह का अंतिम मुहूर्त था जिसके उपरांत 15 दिसंबर, रविवार को पौष मास आरंभ हो गया था

जम्मू: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु व शुक्र तारा के उदय होने पर शुभ मुहूर्त में ही विवाह आदि मांगलिक कार्य सम्पन्न किए जाते हैं। इस विषय को लेकर श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट प्रमुख महंत रोहित शास्त्री का कहना है कि विवाह एवं मांगलिक कार्यों हेतु गुरु एवं शुक्र तारा का उदय होने के अलावा शुभ मुहूर्त का होना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है।

उन्होंने बताया कि 2024 की 11 दिसंबर को विवाह का अंतिम मुहूर्त था जिसके उपरांत 15 दिसंबर, रविवार को पौष मास आरंभ हो गया था जो तदनन्तर 13 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। उनका कहना था कि इसका सीधा-सा अर्थ यह है कि 11 दिसंबर 2024 से लेकर 13 जनवरी 2025 तक विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है तथा 13 जनवरी 2025 के बाद ही शुभ मुहूर्त में विवाह आदि मांगलिक कार्यों का विधिवत आरंभ होगा।

यह भी पढ़ेंः Arms Licence Scam: हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किए आदेश

महंत रोहित शास्त्री के अनुसार 2025 में विवाह का पहला मुहूर्त 16 जनवरी को है। उन्होंने बताया कि पौष मास के दौरान शुभ मुहूर्त देखकर सगाई व मंगनी आदि का मंगल कार्य किया जा सकता है, इसमें कोई समस्या नहीं है।

वर्ष 10 जून 2025 से लेकर 6 जुलाई तक तथा 12 दिसंबर से 30 जनवरी 2026 गुरु अस्त (तारा डूबा) रहेगा। देवशयनकाल (चातुर्मास) के लिए विवाह शुभ मुहूर्त जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश एवं राजस्थान के लिए 6 जुलाई से 2 नवम्बर तक है।

यह भी पढ़ेंः हरियाणा के छोरे का संकल्प, Vaishno Devi से बागेश्वर धाम तक कर रहा पैदल यात्रा

पंचांग के अनुसार 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त

जनवरी :- 16,17,18,19, 21, 22, 24 एवं 30 तारीख।

फरवरी :- 4, 7, 4,15, 18,19, 20, 21 एवं 25 तारीख।

मार्च :- 3, 5, 6 तथा 12 तारीख।

अप्रैल :- 14,16,18,19, 20, 21, 22, 25, 29 व 30 तारीख।

मई :- 1, 5, 6, 7, 8,12,15,17,18,19 एवं 28 तारीख।

जून :- 1, 2, 4, एवं 7 तारीख।

जुलाई :- 11,12,13, 20, 21, 28, 29 एवं 31 तारीख।

अगस्त :- 1, 3, 6, 7, 8, 9, 13,17,18, 24, 25, 28 और 29 तारीख।

सितम्बर :- 1, 2, 3, 4, 5, 22, 26, 27 तथा 29 तारीख।

अक्तूबर :- 1, 2, 3, 7,11, 22, 24, 26, 27, 28, 29, 30 एवं 31 तारीख।

नवम्बर :- 2, 3, 7, 8,12,13, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29 व 30 तारीख।

दिसम्बर :- 4, 5 तथा 6 तारीख।

यह भी पढ़ेंः Indian Railways : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

1/0

Delhi Capitals are 1 for 0 with 19.6 overs left

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!