शारदीय नवरात्रों के दौरान मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु, इतने लाख भक्तों ने किए दर्शन

Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Oct, 2024 10:55 AM

3 55 lakh devotees visit maa vaishno devi temple on sharadiya navratri

हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि वैष्णो देवी यात्रा में पिछले नवरात्रों की तुलना में अधिक श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचेंगे पर आखिरी 3 नवरात्रों के दौरान कम संख्या में श्रद्धालु दरबार में नमन के लिए पहुंचे हैं।

कटड़ा(अमित): मान्यता है कि नवरात्रों के दौरान मां भगवती के दरबार में नमन करने से विशेष आशीर्वाद मिलता है। इसी आस्था के तहत रियासी जिले के त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मां वैष्णो देवी के दरबार में शारदीय नवरात्रों के दौरान 3.55 लाख श्रद्धालुओं ने नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir News : इस तारीख को CM पद की शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला

पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले नवरात्र पर 44,800, दूसरे नवरात्र पर 37,700, तीसरे नवरात्र पर 47,500, चौथे नवरात्र पर 46,092, 5वें नवरात्र पर 40,006, छठे नवरात्र पर 40,698 श्रद्धालुओं, 7वें नवरात्र पर 33,824 श्रद्धालुओं, 8वें नवरात्र पर 31,001 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था तो वहीं शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक 33,276 श्रद्धालुओं ने कटड़ा स्थित यात्रा पंजीकरण कक्ष से आर.एफ.आई.डी. हासिल कर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया था।

यह भी पढ़ें :  जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए Good News, रक्षा मंत्री आज कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि वैष्णो देवी यात्रा में पिछले नवरात्रों की तुलना में अधिक श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचेंगे पर आखिरी 3 नवरात्रों के दौरान कम संख्या में श्रद्धालु दरबार में नमन के लिए पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें :  J&K के नए MLAs में कितने हैं करोड़पति, जानें पूरी Details

शनिवार को होगा शत चंडी महायज्ञ का समापन

देश की खुशहाली व तरक्की की कामना को लेकर वैष्णो देवी भवन पर जारी शत चंडी महायज्ञ का समापन आज यानी शनिवार को होगा। इस दौरान पूर्ण आहुति के साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!