Breaking : Jammu में घटा भयानक हादसा, रास्ते से फिसलकर नीचे गिरी कार
Edited By Sunita sarangal, Updated: 27 Aug, 2024 03:08 PM
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों का रेस्क्यू किया।
जम्मू(ओंकार सिंह): जम्मू के पत्नीटॉप में एक सड़क हादसा होने की सूचना मिली है। इस हादसे में 2 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : J&K : जंगलों में लगी आग पर वन विभाग ने पाया काबू, अब तक हो चुका लाखों का नुकसान
जानकारी के अनुसार 2 लोग कार में सवार होकर पत्नीटॉप से ऊपर की जा रहे थे तभी रास्ते में सूर्या होटल के पास उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी रास्ते से फिसल कर नीचे गिर गई। इस हादसे में कार सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्व आतंकी और अलगाववादी! बनाई नई पार्टी
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों का रेस्क्यू किया। घायलों को तुरंत गाड़ी से निकालकर नजदीकी चेनानी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here