Edited By Sunita sarangal, Updated: 25 Jul, 2024 02:00 PM
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि इन ओ.जी.डब्ल्यू. की गिरफ्तारी उनकी दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।
कठुआ(लोकेश/वरुण): कठुआ पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने वाले दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओ.जी.डब्ल्यू.) को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना मल्हार में दर्ज इस मामले में दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी समय पर न देकर आतंकवादी कार्रवाइयों को रोकने के प्रयासों में बाधा डाली। इस मामले में 100 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ की गई है, जबकि 40 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है ताकि संभावित आतंकवादी समर्थन प्रणाली को तोड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें : ‘खून के हर कतरे का लेंगे बदला’, LG मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
विस्तृत जांच के बाद दो ओजीडब्ल्यू की पहचान हुई है:
1. लियाकत अली उर्फ पवु पुत्र गम्मी निवासी वार्ड नंबर 07, कलना धानू परोल तहसील बिलावर जिला कठुआ।
2. मूल राज उर्फ जेनजू पुत्र उत्तम चंद निवासी बौली मोहल्ला मल्हार, तहसील मल्हार जिला कठुआ।
इनके खिलाफ पुलिस ने थाना मल्हार में एफआईआर नंबर 18/2024 यू/एस 61(1), 113, 147, 150/ बीएनएस 2/3 ईआईएमसीओ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : OMG! झेलम नदी में डूबा लड़का, बचाव अभियान शुरू
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि इन ओ.जी.डब्ल्यू. की गिरफ्तारी उनकी दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी अपने निकटतम पुलिस स्टेशन पर दें या 100 डायल करें या 9858034100 नंबर पर दें।