Edited By Sunita sarangal, Updated: 23 Jul, 2024 10:41 AM
अचानक छत के सहारे के लिए लगाई लकड़ी टूट गई जिससे छत ढह गई।
रियासी: जिला के सुरजनधार में सोमवार को एक कच्चे मकान की मुरम्मत के कार्य के दौरान अचानक से छत ढह गई। इसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रियासी जिला अस्पताल लाया गया।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Breaking : राजौरी के बाद इस जिले में मुठभेड़ शुरू, Firing जारी
जानकारी के अनुसार सुरजनधार में केवल कृष्ण के कच्चे मकान की छत का मुरम्मत कार्य किया जा रहा था कि अचानक छत के सहारे के लिए लगाई लकड़ी टूट गई जिससे छत ढह गई। इससे चार लोग मलबे में दब गए। हादसा होते ही वहां मौजूद अन्य लोगों द्वारा आनन-फानन में राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। लेकिन इसी बीच एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान नरेंद्र सिंह उर्फ काका (24) पुत्र हंसराज जबकि घायलों की पहचान कुलदीप सिंह (40) पुत्र हंसराज, पूर्व सिंह (13) पुत्र शंभू राम और अकरम (18) पुत्र यूसुफ के रूप में हुई है।