Jammu Kashmir Breaking : राजौरी के बाद इस जिले में मुठभेड़ शुरू, Firing जारी
Edited By Sunita sarangal, Updated: 23 Jul, 2024 10:00 AM
बता दें कि गत दिवस भी राजौरी में एक शौर्य चक्र सम्मानित वी.डी.सी. सदस्य के घर पर आतंकी हमला हुआ था।
जम्मू-कश्मीर(रविंदर/धनुज): जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बट्टल सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू होने की सूचना मिली है। इस मुठभेड़ दौरान एक जवान के घायल होने की भी खबर मिली है।
यह भी पढ़ें : PM नरेंद्र मोदी करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा, इस समारोह में होंगे शामिल
जानकारी के अनुसार सुबह 3 बजे के करीब पुंछ के बट्टल क्षेत्र में आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षाबलों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने तुरंत आतंकियों पर फायरिंग करते हुए इस घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से गोलीबारी अभी भी जारी है। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया। वहीं मौके पर भारतीय सेना के जवान पहुंच चुके हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि गत दिवस भी राजौरी में एक शौर्य चक्र सम्मानित वी.डी.सी. सदस्य के घर पर आतंकी हमला हुआ था। इस दौरान एक आतंकी मारा गया था जिसका अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है वहीं एक जवान और एक सदस्य घायल हुए थे।