Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Jun, 2025 11:04 AM

NIA अधिकारियों द्वारा सोपोर, शोपियां, श्रीनगर और बडगाम जिलों में छापेमारी की जा रही है।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को श्रीनगर के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई आतंकी साजिश से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले—आरसी-05/2022/एनआईए/जेएमयू—के तहत की जा रही है। एनआईए सूत्रों के अनुसार, छापेमारी इसलिए की गई है ताकि विभिन्न आतंकी संगठनों के ओवरग्राउंड वर्करों (OGWs) की गतिविधियों को बेनकाब किया जा सके।
जानकारी के मुताबिक NIA अधिकारियों द्वारा सोपोर, शोपियां, श्रीनगर और बडगाम जिलों में छापेमारी की जा रही है। अभी छापेमारी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। एजेंसी को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से आतंकवादी नेटवर्क के कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here