Edited By Sunita sarangal, Updated: 23 Jan, 2025 12:25 PM
परिजनों ने बताया कि सुमित की पांच वर्ष की एक बेटी भी है।
जम्मू: ज्यूल क्षेत्र में गत दिवस बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए विजयपुर निवासी सुमित जंडियाल उर्फ गटारू का शव बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं जी.एम.सी. जम्मू के शवगृह के बाहर मौजूद मृतक के भाई, अन्य परिजन और स्थानीय लोगों का कहना था कि सुमित जंडियाल सभी लोगों के काम आता था। उन्होंने कहा कि वह कोई गैगस्टर नहीं था और न ही गटारू गैंग कहीं सक्रिय रहा है।
गौरतलब है कि इस वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना था कि यह मामला गैंगवार का है और सुमित उर्फ गटारू का भी अपराधिक रिकार्ड रहा है, जिसके चलते वह पी.एस.ए. के तहत जेल में भी रहा है। वहीं परिजनों का आरोप था कि गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच दिन दिहाड़े ज्यूल में युवक को गोलियां मार दी जाती है और पुलिस अपनी विफलता को छिपाने के लिए गैंगवार का नाम दे रही है।
यह भी पढ़ेंः Train to Kashmir: वैष्णो देवी से पहली बार इस दिन चलेगी Vande Bharat, Railway ने जारी किया Notice
उन्होंने कहा कि सुमित पर पहले भी जानलेवा हमले हो चुके हैं, जिसके चलते वह विजयपुर में अपना घर बार छोड़ कर जम्मू में रह रहा था। उन्होंने कहा कि सुमित बचपन से शरारती था, जिसके चलते उसका नाम बचपन से ही गटारू था। गटारू गैंगस्टर का नाम आज उसको पुलिस ने दिया है।
यह भी पढ़ेंः नौकरी के चाहवान युवा संभलकर! कहीं बन न जाएं शिकार
परिवार के साथ प्रयागराज जा रहा था सुमित
परिजनों ने बताया कि सुमित की पांच वर्ष की एक बेटी भी है। वह अपने परिजनों के साथ प्रयागराज जाने की तैयारी कर रहा था जिसके चलते गत दिवस वह 12.30 बजे घर से विजयपुर में कपड़े लेकर निकला था। रास्ते में हमलवारों ने जान ले ली।
यह भी पढ़ेंः Big Update : Rajouri में रहस्यमयी बीमारी से अब तक 17 की गई जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे
हमलवरों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी
हत्या के बाद फरार हुए स्कूटी सवार तीनों हमलावरों की फोटो सी.सी.टी.वी. में कैद हो चुकी है। मामले की जांच के लिए गठित टीम द्वारा हमलावरों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। सूत्रों की मानें तो कथित तौर पर हमले व हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले खौफ गैंग से जुड़े दर्जनों सदस्यों पर पुलिस की नजर है और कुछ युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here