Edited By Sunita sarangal, Updated: 02 Aug, 2024 11:47 AM
वहीं आज राजौरी से शिवखोड़ी के लिए निकला और फिर वैष्णो देवी के दर्शन कर अपनी अगली यात्रा के लिए दूसरे राज्यों में निकल जाएगा।
राजौरी(शिवम बक्शी): हर इंसान को घूमने का शौक रहता है। कोई शौकिया तौर पर घूमने निकलते हैं तो कोई सामाजिक चेतना जगाने के लिए यात्रा करते हैं तो कोई धर्म उजागर करने के लिए यात्रा करता है। शिवम 4 धाम, 12 ज्योतिर्लिंग, 41 शक्तिपीठ के दर्शन के लिए अयोध्या जी से साइकिल पर 22 जून से यात्रा पर निकला है। हालांकि साइकिल से यात्रा करना आसान काम नहीं है। इसके बाद बावजूद यह युवक अपने लक्ष्य को साधने के लिए निकल पड़ा है। शिवम ने ठान लिया है कि जिस संदेश को लेकर निकला है, उसे देश के कोने-कोने में फैलाना ही है।
यह भी पढ़ें : जम्मू में गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल, बिजली विभाग ने किया यह खुलासा
शिवम अयोध्या जी का रहने वाला है और यह अपने घर से 22 जून को 2 साल की भारत यात्रा पर निकला है। शिवम अयोध्या से 22 जून को निकला और उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होते हुए माता शाकुंभरी देवी के दर्शन किए। उसके बाद में चंडीगढ़ में मनसा देवी के दर्शन करने के बाद बद्री नाला, कुल्लू मनाली से होते हुए लेह लद्दाख और फिर श्रीनगर में बालटाल से पैदल यात्रा कर बाबा अमरनाथ जी के दर्शन किए। फिर माता खीर भवानी, शंकराचार्य जी मंदिर के दर्शन किए और फिर पीर की गली से होते हुए कल राजौरी पहुंचा। वहीं आज राजौरी से शिवखोड़ी के लिए निकला और फिर वैष्णो देवी के दर्शन कर अपनी अगली यात्रा के लिए दूसरे राज्यों में निकल जाएगा। शिवम का कहना है कि लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है और वह उन लोगों का पूरे दिल से धन्यवाद करता है।