कश्मीर का पहला AirIndia Pilot बना यह युवक, छोटी उम्र में हासिल किया बड़ा मुकाम

Edited By Sunita sarangal, Updated: 17 Sep, 2024 12:57 PM

owais manzoor becomes kashmir s first air india commercial pilot

वह कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से एयर इंडिया में शामिल होने वाले पहले कमर्शियल पायलट बन गए हैं।

हंदवाड़ा(मीर आफताब): हंदवाड़ा के लिए गर्व की बात है। हंजिशार्ट गांव के 21 वर्षीय ओवैस मंजूर कुपवाड़ा जिले से एयर इंडिया में शामिल होने वाले पहले कमर्शियल पायलट बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वह उत्तरी कश्मीर से पहले पायलट हैं।

kashmir first air india pilot owais manzoor

यह भी पढ़ें :  Jammu के इस उभरते Cricket Player ने तोड़ा दम, Fans में शौक की लहर

ओवैस ने एविएशन के प्रति अपने लंबे समय से चले आ रहे जुनून को व्यक्त किया, जो कम उम्र में ही शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्हें उड़ान भरने का शौक रहा है और पायलट बनना उनका सपना था। हालांकि, इस सपने को हासिल करने की यात्रा चुनौतियों से भरी रही। ओवैस ने इस दौरान आने वाली कठिनाइयों को उजागर किया, लेकिन अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और ईश्वर के आशीर्वाद को दिया।

यह भी पढ़ें :  जम्मू में धूमधाम से किया गया भगवान गणेश जी का विसर्जन, ढोल-नगाड़ों से गणपति जी को दी विदाई (PICS)

उन्होंने कहा कि यह आसान रास्ता नहीं था, लेकिन भगवान की कृपा और उनकी लगन से वह आखिरकार अपने लक्ष्य तक पहुंच गए। ओवैस की उपलब्धि की खबर हंदवाड़ा में व्यापक रूप से मनाई गई है। कई लोगों ने युवा पायलट के दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!