Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Feb, 2025 04:30 PM
अब, श्रद्धालु इस सेवा को ऑनलाइन बुक कर सकेंगे, जिससे उनकी यात्रा अधिक सुगम होगी।
जम्मू डेस्क: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है। हाल ही में, दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। पहले यह सुविधा केवल ऑफलाइन थी, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब, श्रद्धालु इस सेवा को ऑनलाइन बुक कर सकेंगे, जिससे उनकी यात्रा अधिक सुगम होगी।
ये भी पढ़ेंः कैंसर रोगियों के लिए Good News,अब... जम्मू-कश्मीर के इस अस्पताल में होगा पूरा इलाज
इसके अलावा, हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाने वाले श्रद्धालु कई बार साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं। इस पर सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा है कि बोर्ड इस मुद्दे पर गंभीरता से काम कर रहा है और साइबर सेल में कई शिकायतें भी दर्ज करवाई गई हैं। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से सुझाव दिया है कि ठगी से बचने के लिए केवल माता वैष्णो देवी की आधिकारिक वेबसाइट से ही बुकिंग करें।
ये भी पढ़ेंः J&K: शिक्षा निदेशक ने Teachers को दिए Strict Orders, पढ़ें...
श्राइन बोर्ड के गोंडोला प्रोजेक्ट को लेकर भी कई चर्चाएं हो रही हैं। इस प्रोजेक्ट को यात्रियों की सुविधा के लिए लाया गया था, लेकिन कुछ विवादों के कारण इसे रोका गया है। सीईओ ने कहा कि इस विषय पर श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित अन्य अधिकारी गंभीरता से विचार कर रहे हैं और जल्द ही समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।
इन सभी कदमों के जरिए, माताजी के दर्शन के अनुभव को और अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने का प्रयास हो रहा है। श्रद्धालुओं को उम्मीद है कि इन सुधारों से यात्रा का अनुभव और बेहतर होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here