Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Feb, 2025 04:33 PM
उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे स्टेशन से बाहर न हों, क्योंकि उनकी सेवाओं की आवश्यकता किसी भी समय हो सकती है।
कश्मीर : कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशक जी एन इटू ने शुक्रवार को सभी शिक्षकों के लिए निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि सभी शिक्षक 10 फरवरी, 2025 से अपने-अपने स्टेशनों पर उपस्थित रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षकों को जिला या जोन स्तर पर किसी कार्यालय में औपचारिक रूप से शामिल होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे स्टेशन से बाहर न हों, क्योंकि उनकी सेवाओं की आवश्यकता किसी भी समय हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः कैंसर रोगियों के लिए Good News,अब... जम्मू-कश्मीर के इस अस्पताल में होगा पूरा इलाज
शीतकालीन अवकाश की घोषणा के समय, विभाग ने पहले ही आदेश दिया था कि शिक्षक 10 फरवरी 2025 से अपने जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहें, जबकि स्कूल 1 मार्च 2025 को फिर से खुलेंगे। जी एन इटू ने बताया कि शिक्षकों को परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर अपने संबंधित स्टेशनों पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी।
ये भी पढ़ेंः आतंकियों के शव बरामद, सामने आया सेना का हैरानीजनक खुलासा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here