Edited By Sunita sarangal, Updated: 07 Nov, 2024 03:52 PM
उक्त तिथि मंदिर कमेटी ने पंचाग गणना के बाद निकाली है।
जम्मू डेस्क : अगर आप लोग भगवान बद्रीनाथ (Badarinath) जी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो जल्द से जल्द अपनी यात्रा शुरू करें क्योंकि बद्रीनाथ धाम (Badarinath Temple) के कपाट बंद होने जा रहे हैं। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी (BKTC) ने इस साल शीतकाल में धाम के कपाट होने की घोषण कर दी है।
यह भी पढ़ें : उमर सरकार के लिए चुनौती की घड़ी, Assembly में पास हुए प्रस्ताव पर क्या होगा केंद्र का फैसला
जानकारी के अनुसार 10 दिन के बाद यानि 17 नवंबर को धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। उक्त तिथि मंदिर कमेटी ने पंचाग गणना के बाद निकाली है। कपाट बंद होने के बाद बद्रीनाथ जी की डोली जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में चली जाएगी। इस दौरान भक्त यहां भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे। वहीं अगर आप बद्रीनाथ धाम जाने की सोच रहे हैं तो तुरंत ही अपनी यात्रा शुरू करें।
यह भी पढ़ें : J-K Assembly Session : सत्र के चौथे दिन में जमकर चले लात-घूंसे, स्थगित हुई कार्यवाही (VIDEO)
बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया
मंदिर कमेटी के अनुसार 13 नवंबर से बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस दिन से मंदिर में पंच पूजाएं शुरू हो जाएंगी।
पहले दिन यानि 13 नवंबर को भगवान श्री गणेश जी की पूजा की जाएगी और उनके मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
इसके बाद दूसरे दिन यानि 14 नवंबर को आदि केदारेश्वर मंदिर और शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे।
इसके बाद तीसरे दिन यानि 15 नवंबर को वेद ऋचाओं का वाचन और खडग-पुस्तक पूजन बंद हो जाएगा।
चौथे दिन यानि 16 नवंबर को मंदिर में मां लक्ष्मी जी की कढाई भोग अर्पित किया जाएगा।
इसके बाद पांचवें दिन यानि 17 नवंबर को दिन भर भगवान विष्णु जी की पूजा की जाएगी। पूजा अर्चना के बाद रात 9 बजकर 7 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here