इलाके में चोरों की दहशत, सूने घर को बनाया निशाना

Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Sep, 2024 07:41 PM

there is fear of thieves in the area empty houses are targeted

चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और घर के अंदर से एक लाख रुपए की नकद राशि, दो सोने की अंगूठी एक सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिए।

आर.एस.पुरा  (मुकेश): मीरां साहिब क्षेत्राधिकार के अधीन पड़ते गांव लंगोटिया में चोरों ने वीरवार दोपहर को एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और घर के अंदर से एक लाख रुपए की नकद राशि, दो सोने की अंगूठी एक सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिए। जिस घर में चोरी की घटना पेश आई घर का मालिक ड्यूटी पर गया हुआ था और घर में कोई भी नहीं था और चोरी की घटना का उसे समय पता चला जब देर शाम को घर का मालिक अपने घर में लौटा तो उसने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर अलमारी में सेफ भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त था। जिसके चलते इस घटना के बारे में पता चला। 

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: Amit Shah पहुंचे Jammu...भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणापत्र करेंगे जारी

घर के मालिक चूर सिंह ने बताया कि वह सरकारी मुलाजिम है और उसका बेटा बी प्राइवेट नौकरी करता है और उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। वीरवार सुबह दोनों अपने-अपने काम में चले गए थे और घर पर ताला लगा कर गए थे, लेकिन देर शाम को जब वापस लौटे तो चोरी की घटना के बारे में पता चला। पीड़ित चूर सिंह ने बताया कि उन्होंने चोरी की घटना के बारे में स्थानीय थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई है और उन्होंने पुलिस से भी गुहार लगाई कि जल्द से जल्द चोरों का पता लगाया जाए और उनकी चोरी का जो समान है उसे बरामद किया जाए। 
उधर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि चोरी की घटनाएं में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। इसके कारण प्रशासन के प्रति भी लोगों में काफी गुस्सा पाया जा रहा है इसलिए पुलिस प्रशासन संज्ञान ले और रात को ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की ग्रस्त बढ़ाई जाए ताकि चोरों के मन में पुलिस का डर बैठ सके अगर इसी तरह ही चला रहा तो चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जाएंगे और वे किसी बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। उधर स्थानीय पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों को हिरासत में लेने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!