Poonch में मेधावी छात्र अभिनंद समारोह आयोजित, विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Jul, 2024 04:20 PM

meritorious student felicitation ceremony organized in poonch students

10वीं और 12वीं कक्षा में जिले भर में सरकारी स्कूलों में पहले 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

पुंछ ( धनुज ) :  शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से वीरवार को नगर स्थित डिग्री कालेज सभागार में मेधावी छात्र अभिनंद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों के टापर उनके परिजनों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं गण्यमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेश शिक्षा विभाग राजौरी-पुंछ मोहम्मद अशरफ और मुख्य शिक्षा अधिकारी बिशंबर दास ने की, जबकि डी डी सी चेयरपर्सन ताजीम अख्तर और जिला विकास उपायुक्त पुंछ यासीन मोहम्मद चौधरी इसके मुख्यातिथि रहे। इस अवसर पर 10वीं और 12वीं कक्षा में जिले भर में सरकारी स्कूलों में पहले 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra पर तैनात जवान ने कायम की मिसाल, Mobile पर ही कहा- "कबूल है, कबूल है, कबूल है"

इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को शिक्षा विभाग की तरफ से लैपटाप एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को टैब एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गए, जबकि चौथे से दसवें स्थान पर रहने वालों को समृति चिंह एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही 10वीं एवं 12वीं कक्षा में जिन स्कूलों का परिक्षा परिणाम 100 प्रतिशत आया है उन स्कूलों की भी सम्मानित किया गया।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!